रेणु अग्रवाल, धार। शहर के पीजी कॉलेज के बाहर अपहृत छात्रा को पुलिस ने देर रात खोज लिया है। घटना के बाद से ही एसपी मनोज कुमार सिंह ने टीम बनाकर छात्रा की खोज में लगाया था। छात्रा को डेहरी चौकी के जंगल से बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है। अपहरण की इस घटना में प्रयुक्त कार पुलिस ने जब्त किया है।
यह था मामला
धार पीजी कॉलेज के सामने से बुधवार को दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया था। चश्मदीद लोगों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार आई थी। परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तभी सामने से ईको कार से चार- पांच युवक पहुंचे। छात्रा को जबरदस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर लिया था। जिस कार में अपहरण किया गया उस पर नंबर नहीं लिखा था। इसलिए पुलिस को नंबर के आधार पर खोजने में मुश्किल हुई थी। पुलिस ने रात लगभग 12 बजे के करीब युवती को ढूंढ निकाला। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। बताया जाता है कि युवती के कई बॉयफ्रेंड थे। पुलिस ने साइबर सेल ने सहेली के बॉय फ्रेंड से पूछताछ की और पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला। पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक