कानपुर. जिले में काम दिलाने के नाम पर बिहार के एक युवक को उसके ही परिचित ने घंटाघर बुलाया और साथियों की वैन से अगवा कर लिया. इसके बाद उसे चलती वैन में पीटते हुए 20 घटे तक शहर में टहलाते रहे. मजदूर के ताऊ को बुलवाकर तीन लाख रुपये फिरौती वसूल ली. इसके बाद भी उसे नहीं छोड़ा.

जानकारी के मुताबिक, अपहरणकर्ता युवक को गुरुवार सुबह लेकर उसके नाम पर सिमकार्ड निकलवाने के लिए किदवईनगर स्थित टेलीकाम कंपनी के स्टोर पहुंचे. वहां मजदूर लघुशंका के बहाने भागकर टीएसआई के पास पहुंचकर मदद की लगाई. पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि इस वारदात में प्रयुक्त वैन को पुलिस किदवईनगर थाने ले गई. आरोपियों ने युवक की कार में पिटाई व प्रताड़ना का वीडियो भी बनाया है. इस मामले में दो नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. बिहार के अररिया जिले के ओमनगर निवासी गजेंद्र पटेल (25) ने बताया कि शहर में रहने वाले परिचित पम्मी ने उसे काम दिलाने के बहाने बुलाया था.

यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज पर लाभ उठाने का मामला, हाईकोर्ट ने केशव प्रसाद मौर्य से मांगा जवाब

इसके बाद बुधवार सुबह घंटाघर पहुंचा. पम्मी समेत आठ लोगों ने मारपीट कर उसे जबरन वैन में बैठा लिया. मोबाइल फोन छीनकर गूगल पे फोन से चार हजार रुपये निकाल लिए. इसके बाद मारपीट करते हुए रूमा ले जाकर ताऊ से फोन पर बात करवाकर तीन लाख रुपये मंगवाए और रकम लेने के बाद भी नहीं छोड़ा.