अजय नीमा, उज्जैन। शहर के वेद नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला का अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद उसे घर से करीब 6 किमी दूर ब्रिज के नीचे फेंक कर भाग गए लुटेरे। गनीमत ये रही कि समय रहते डाइल 100 ने बुजुर्ग महिला को देख लिया और घर पहुंचा दिया। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वेदनगर में महिला का अपहरण कर लाखों रुपए जेवरात लूट लिए। लुटेरे महिला को भूखी माता क्षेत्र में गाडी से फेंक कर भाग खड़े हुए।
वेद नगर में सेक्टर A में रहने वाली बुजुर्ग महिला की बेटी स्मृति पांडेय ने बताया कि 74 वर्षीय मां शकुंतला देवी रोजाना की तरह सोमवार को भी घर के पास हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी। मंदिर और घर के बीच की दुरी महज 500 मीटर है। वहां अंधेरे में पहले से खड़ी कार के बाहर एक युवक मुंह दबाकर कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद उसे भूखी माता मंदिर वाले क्षेत्र में ले गए। यहां पर करीब 20 ग्राम की सोने की चेन सहित एक कान का टॉप्स भी लूट लिया। महिला ने बताया कि लुटेरे हाथों की सोने की चुड़िया भी लेना चाहते थे। उन्होंने बदमाशों को कहा कि ये पीतल की है तो लेने से मना कर दिया जिससे चुड़िया बच गई। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस ने कहा की अभी हम घटना को समझ रहे है। एफआइआर दर्ज होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक