कोरबा. जिले में एक बच्ची के किडनेपिंग मामले में तमनार पुलिस को 4 दिनों में सफलता मिली है. पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बच्ची को आरोपी के चंगुल से सकुशल छुड़ाया लिया गया है. लेकिन आरोपी के पहने खाकी वर्दी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में संबंधित कंपनी को नोटिस भेजा गया है.

दरअसल, एक मई के शाम तमनार थाना क्षेत्र के 11 वर्षीय बालिका को डीसीपीपी फायर कम्पनी में काम करने वाला ड्रायवर अजीत सिंह पोर्ते (39 वर्ष) ने गांव के स्कूल के पास से एक बालिका को अपनी मोटर साइकिल में बिठाकर बुरी नियत से महलोई जंगल की ओर ले गया था. घटना की सूचना ‍मिलते ही तमनार पुलिस एक्शन में आई और थाना प्रभारी तमनार द्वारा तमनार क्षेत्र में तत्काल नाकेबंदी कर पूरे जिले में अलर्ट कराया गया. बालिका और आरोपी की खोजबीन के लिये चार पार्टियां बनाई गई और दो घंटे के भीतर ग्रामीणों और पुलिस की सघन खोजबीन से बालिका को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया.

घटना के संबंध में बालिका के पिता के रिपोर्ट पर 1 मई 2020 के देर रात अपराध दर्ज किया गया, जिसमें 2 मई 2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया. इसके बाद प्रकरण में धोखाधड़ी और छेड़खानी की धाराएं जोड़ी गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए तमनार थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने 4 दिन में मामले की जांच की. जांच में मिले सबूत के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन दौरान उच्च न्यायालय द्वारा अधिनस्थ न्यायालयों को रूटीन कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया गया हैं. कार्य प्रारंभ होने के साथ ही चालान न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा और इसी गति से न्यायालय में ट्रायल पूरा कराकर आरोपी को कठोर सजा दिलाने का प्रयास तमनार पुलिस की होगी.