रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में पीजी कॉलेज के बाहर से अपहृत हुई छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरी वारदात को छात्रा के पूर्व प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। अपहरण के पीछे की वजह भी बेहद हैरान करने वाली है। उन्होंने बताया कि छात्रा एक साल से पूर्व प्रेमी से बात नहीं कर रही थी, इस वजह से आवेश में आकर उसने किडनैपिंग का पूरा प्लान बनाया और अपने साथियों के साथ मौका मिलते ही घटना को अंजाम दिया।
वहीं इस मामले में यह भी बात निकलकर सामने आई है कि अपहरण हुई छात्रा का किसी अन्य युवक के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से वह अपने पूर्व प्रेमी से पिछले एक साल से दूरी बना ली थी। यही वजह रही कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीजी कॉलेज के सामने से वैन में छात्रा का अपहरण कर लिया।
सुकून की नींद में धुआं की चुभन: घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुई राख
इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अभी मुख्य षड्यंत्रकारी भरत को पुलिस ढूंढ रही है। साथ ही उसके अन्य तीन और साथियों की पुलिस को तलाश है। पुलिस ने जल्द उनकी भी गिरफ्तारी का दावा कर रही है। छात्रा को पुलिस ने थाना बाग की चौकी डेहरी के बरखेड़ा गांव के घने जंगलों से पुलिस टीम ने सुरक्षित बरामद किया है।
यह था पूरा मामला
धार पीजी कॉलेज के सामने से बुधवार को दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया था। चश्मदीद लोगों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार आई थी। परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तभी सामने से ईको कार से चार- पांच युवक पहुंचे। छात्रा को जबरदस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर लिया था। जिस कार में अपहरण किया गया उस पर नंबर नहीं लिखा था। इसलिए पुलिस को नंबर के आधार पर खोजने में मुश्किल हुई थी।
पुलिस ने रात लगभग 12 बजे के करीब युवती को ढूंढ निकाला। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। बताया जाता है कि युवती के कई युवकों से संबंध थे। पुलिस की साइबर सेल ने सहेली के बॉय फ्रेंड से पूछताछ की और पुलिस ने युवती को ढूंढ निकाला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H