पठानकोट। शहर के एक कारोबारी के छह वर्षीय बच्चे का बड़े फिल्में अंदाज में अपहरण किया गया है। अपहरण करने के बाद अपहरणकरता ने बाकायदा इसकी सूचना देने के लिए घर के सामने एक चिट्ठी भी फेंकी जिसमें फिरौती की मांग भी की है। इस पूरी घटना को लेकर परिवार वाले बेहद चिंतित हैं।
बच्चे का कुछ लोगों ने दिनदहाड़े अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। वारदात उस समय हुई जब बच्चा अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। स्कूल बस चालक ने शुक्रवार शाम करीब तीन बजे बच्चे को घर से करीब दस कदम दूर उतारा और अनुमान लगाया रहा है है इस दौरान ही यह घटना हुई खबर यह भी है कि लोगों ने इसकी पहले ही रेकी कर डाली थी।
पत्र में अपहरण करने वालों ने सीधी चेतावनी दी की बच्चों को पाने के लिए पुलिस का सहारा ना ले साथी बच्चों को अगर सुरक्षित रखना है तो पुलिस से इस मामले को किसी भी तरह शेयर ना किया जाए। पत्र में लिखा था कि बच्चा सुरक्षित है और जब तक यह मामला आपके और हमारे बीच है तब तक बच्चा सुरक्षित रहेगा लेकिन जैसे ही यह मामला पुलिस में जाएगा तो तुम्हे बेटा नहीं मिलेगा। अपहरण करने वालों ने दो करोड रुपए की मांग बच्चों के परिवार वालों से की है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है।
- Share Market Investment: इस स्टॉक को खरीदने का आज आखिरी मौका, हर शेयर पर मिलेगा 4.50 रुपए का डिविडेंड, जानिए डिटेल्स…
- ‘जी जान से जुट जाएं’…मायावती ने जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं को दिया खास मैसेज, भाजपा, कांग्रेस और सपा को लेकर कह दी ये बात
- Stock Investment: इस स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, रॉकेट की तरह भागे शेयर, जानिए क्यों और कितने प्रतिशत का उछाल…
- उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा : सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, 28 घायल, 6 की हालत गंभीर
- नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के बाद छात्रों का एडमिशन रद्द: CBSE के 12वीं में हिंदी विषय नहीं होने पर किया निरस्त, पूर्व CM दिग्विजय ने उठाए सवाल