रमेश सिन्हा, पिथौरा। पिथौरा के ग्राम गोड़बहाल से अगवा किए गए 5 साल के मासूम को दो घंटे के भीतर ढूंढ निकालने के साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चॉकलेट दिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गए थे. बच्चे और दोनों आरोपियों को पुलिस ने महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम कछारडीह से बरामद किया है.
पिथौरा थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत ने बच्चे के अपहरण की पुष्टि करते हुए बताया कि गोंड़बहाल के रहने वाले पीड़ित धनसिंह यादव ने अपने 5 वर्षीय पुत्र कनिष्क के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई थी. आरोपी बच्चे को चॉकलेट खिलाने का बहाना कर अपने साथ ले गए थे.
पिथौरा एसडीओपी प्रेम साहु बताया कि अपहृत बच्चा मिल गया है. पीड़ित पिता की शिकायत के दो घंटे के भीतर हमारी टीम द्वारा बच्चे को महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम कछारडीह गांव से बरामद कर लिया गया. इस मामले में पुलिस 2 लोगो को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद जल्द ही इस बात का खुलासा किया जाएगा कि आखिर उन्होंने अपहरण क्यों किया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक