मनेंद्र पटेल, दुर्ग। महादेव एवं अन्ना रेड्डी एप के संचालक सौरभ चन्द्राकर, रवि उप्पल और दीपक नेपाली के गुर्गों ने दो लोगों का अपहरण कर एप में हुए घाटे को वसूलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चारों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 22-07.2023 की दरम्यानी रात धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू द्वारा थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा को मोबाईल में सूचना दिया कि इनके पुत्र योगेश साहू और उनका दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोगों ने भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई ले आए हैं, जिनको सुपेला के किसी होटल में रखे हैं. जहां उससे मारपीट की जा रही है. फिरौती की रकम की मांग कर रहे हैं.

सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर मामले की गंभीरता को देखते हुए कि किडनैपर्स से लड़के को जान-माल का नुकसान न हो बेहद गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग कई टीम बनाई गई थी.

पुलिस को आता देख उस समय आरोपी भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस की टीम ने सारी रात ऑपरेशन चलाकर घटना में सम्मिलित प्रमुख 4 आरोपी शाहरूख खान उर्फ आशु, चन्द्रेश वर्मा उर्फ पप्पू, राहुल सिन्हा, आकाश साहनी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में प्रयुक्त मोबाइल, कार, मो.सा. वाहन कीमती करीबन 12 लाख रूपये भी बरामद कर लिया गया. फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है.

CG के शख्स की MP में किडनैपिंग
CG के शख्स की MP में किडनैपिंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus