शब्बीर अहमद/शिखिल ब्यौहार भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कन्या भोज के नाम पर दो बच्चियों के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ 24 घंटे के बाद भी खाली है। भोपाल पुलिस ने अपरहण के आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। सीएम हाउस में आज कन्यापूजन को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज पर जमकर निशाना साधा है। उन्हें उनके कन्यापूजन को नौटंकी बताया है।

बता दें कि भोपाल में कल कोतवाली थाना पीर गेट मंदिर से सुबह दो बच्चियों को कन्या भोज कराने के नाम पर अगवा कर ली गई है। जिसमें छोटी बच्ची का नाम दीपावली पुत्री मुकेश आदिवासी 1 वर्ष और दूसरी बच्ची काजल पुत्री मुकेश 8 वर्ष निवासी लालघाटी के पास भोपाल है। किसी भी सज्जन को उक्त महिलाओं एवं बच्चों के बारे में जानकारी पता लगती है तो थाना कोतवाली भोपाल को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को भोपाल पुलिस द्वारा 30 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगाl

कन्या भोज के बहाने लापता बच्चियों के मामले की पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने निंदा की है। कहा कि- एक ओर दो बच्ची लापता हो गई और दूसरी ओर सीएम कन्या पूजन कर रहे हैं। इतना नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने कभी देखा नहीं। इतना नौटंकी वाला आदमी भी नहीं देखा। मुख्यमंत्री की नौटंकी इतनी है कि मोदी भी अब इससे डरने लगे है।

पुलिस की बड़ी लापरवाही

बच्चियों के लापता होने के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चियों की मां का आरोप है कि शुरू में पुलिस ने थाने थाने घुमाया। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र का मामला नहीं है बोलकर तलैया थाना भेजा था। तलैया थाने से फिर वापस बच्चियों की मां कोतवाली थाने आई। कोतवाली पुलिस ने 8 घंटे के बाद शाम को बच्चियों के अपहरण का मामला दर्ज किया।अब तक बच्चियों का पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला है। शनिवार को सुबह 10 बजे शहर के व्यस्ततम कर्फ्यू वाली माता क्षेत्र से दो बच्चियों का अपहरण हुआ था। मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है। कल 8 वर्षीय अपह्त बच्ची का जन्मदिन है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus