अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्र का अपहरण कर फिरौती मांगी गई। ग्राम महेश्वर निवासी मकरन्द सिंह धाकड़ के बेटे को पांच आरोपियों ने अगवा कर लिया। घटना का कारण कर्ज चुकाने के लिए फिरौती वसूलना बताया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

ऑक्सीजन सप्लाई की पाइपलाइन चोरी, खतरे में पड़ी 12 नवजातों की जान, फिर जंबो सिलेंडर ने मौत के मुंह से खींचा

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

घटना उस समय हुई जब छात्र कोचिंग से लौटकर अपने गांव महेश्वर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। तभी एक ऑल्टो कार से चार आरोपी आए और रास्ता पूछने के बहाने छात्र को पास बुलाया फिर उसे गाड़ी में जबरन बिठाकर बाड़ी की ओर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने छात्र के पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और बच्चे से बात भी कराई।

नप गए सहायक संचालक: जनजाति कार्य विभाग ने किया निलंबित, ये रही सस्पेंड की वजह

नर्मदापुरम आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला, एसपी पंकज कुमार पांडे और पुलिस टीम ने तुरंत सक्रिय होकर जाल बिछाया। और घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित छुड़ा लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार और एक मोटरसाइकिल को जब्त की है। बरेली पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी में सफलता हासिल करने के लिए जिले की पुलिस टीम को 50,000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m