प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा में एकतरफा प्रेम के चलते नवविवाहिता का आईटीआई काॅलेज के सामने से कुछ युवको ने अपहरण कर लिया. अपहरण कर युवती को अपने साथ अपने गांव ग्राम छतरी ले गए. इसी बीच काॅलेज के प्राध्यापकों ने युवती को जबरदस्ती स्कार्पियों में बैठाते देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार अभी भी फरार चल रहा है. नवविवाहिता को परिजनों को सौंप दिया गया है.
सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम छतरी के रहने वाले युवक भागवत साहू गांव की ही युवती से एकतरफा प्रेम करता था. लेकिन इसी साल फरवरी माह में युवती की शादी ग्राम कल्याणपुर में हो गई. युवती शादी के बाद भी लोहारा के आईटीआई काॅलेज में पढ़ाई करती थी. आज भी आईटीआई काॅलेज पढ़ने गई थी. आरोप है कि दोपहर लगभग एक बजे भागतव साहू अपने पांच साथियों प्रकाश साहू, जगजीवन साहू, रोही साहू व धनेष पटेल के साथ स्कार्पियों गाड़ी से आईटीआई काॅलेज के पास पहुंचे तथा युवती को चाकू दिखाते हुए अपने साथ गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए. ये पूरी घटना काॅलेज के प्राध्यापकों के सामने हुआ, तब मामले की सूचना सहसपुर लोहारा थाने में दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों की तलाश शुरू की. आसपास के लेागों के द्वारा आरोपियों की पहचान करने पर पांच आरोपियों को ग्राम छतरी से गिरफ्तार किया है. वहीं युवती को भी युवक के घर से बरामद किया गया है. एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. सभी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.