सुशील खरे, रतलाम। रतलाम जिले में तीन युवकों ने 18 माह की मासूम का अपहरण कर उसे लेकर भागने का प्रयास किया। महिला को पानी भरने में व्यस्त करने के बाद आरोपी कार से मासूम को लेकर फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पिता ने बाइक से आरोपियों का पीछा किया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जिसके बाद दो थानों की पुलिस और ग्रामीणों ने आरोपियों की कार को रोका और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

पूरी वारदात रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम हेवडा दामा खुर्द से सामने आई है। जहां तीन युवकों ने 18 माह की मासूम का अपहरण करने का प्रयास किया। बच्ची को लेकर आरोपी कार से भाग निकले। खबर फैलते ही लोगों व पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपी रास्ते में एक जगह बालिका को कार से उतारकर शिवगढ़ की तरफ भागे। शिवगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों व पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और उसमें सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान लोगों के द्वारा आरोपियों की पिटाई भी की गई तथा उनकी कार में भी तोड़फोड़ की।

उज्जैन से सूरत जा रही बस पलटी: दो यात्रियों की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा घायल

जानकारी के अनुसार संगीता दामा पत्नी बालचंद दामा शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे अपनी 18 महीने वर्षीय बेटी अर्पिता को साथ लेकर घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप पर कपड़े धोने गई थी। तभी कार में तीन आरोपी अर्जुन, लोकेश जाट और गौतम झोड़िया कार लेकर हैंडपंप के पास पहुंचे। कार से उतरकर एक युवक हैंडपंप पर बोतल में पानी भरने लगा।

सीएम डॉ मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग से की मुलाकातः खेल में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की चर्चा

कुछ देर बाद दूसरी बोतल संगीता को देकर कहा कि वह हैंडपंप चलाएगा, बोतल भर लेना। संगीता ने जैसे ही बोतल पकड़ी, आरोपी मासूम को उठाकर कार में बैठकर भागने लगे। इस बीच संगीता का पति बालचंद व गांव का प्रकाश वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने बाइक से कार का पीछा किया और बाजना व आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन से सूचना दी।

घर से परीक्षा देने निकली नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी और साथी को भेजा जेल

रास्ते में गढ़खंखाई माताजी के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास करने लगे। लेकिन आरोपी कार चालक तेजी से कार चलाकर भाग निकले। इसी बीच रतनगढ़ पीठ स्थित स्कूल में पदस्थ शिक्षक मानसिंह देवड़ा अपने बोलेरो वाहन से रतलाम लौट रहे थे। उन्हें युवकों ने बताया कि कार में बच्ची का अपहरण कर कुछ लोग ले जा रहे हैं। देवड़ा ने भी कुछ लोगों को कार में बैठाया और गाड़ी का पीछा किया। उन्हें पीछा करता देख आरोपी खेरियापाड़ा में रुके और बालिका को वहां छोड़कर शिवगढ़ की तरफ भागे। 

बस किडनैप होने से बच गईः मुंबई से चली धारीवाल ट्रेवल्स ने यात्रियों से की धोखाधड़ी, CM और परिवहन मंत्री गडकरी से शिकायत, परमिट रद्द करने की मांग

शिवगढ में बाजना और शिवगढ़ पुलिस के साथ ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार को रुकवाया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया गया है। हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया है कि आरोपी बालिका का अपहरण कर क्यों ले जा रहे थे। पुलिस इसे लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपियों का रिमांड लेने के बाद उनसे पूछताछ करेगी कि उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। 

सूत्रों के मुताबिक लोकेश जाट नामली में पंचेड़ फंटे के पास एक ढाबे का संचालन करता है। बताया जा रहा है कि यहां से अवैध गतिविधियों का संचालन होता है। तथा मादक पदार्थ आदि का भी विक्रय होता है। इसी के चलते पूर्व थाना प्रभारी ने इस ढाबे को बंद करवा दिया था। पहले आरोपी इसे लक्की का ढाबा नाम से संचालित करता था। वर्तमान में इसका नाम टिकटॉक ढाबा कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus