अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में अपहरण की धमकी और 25 लाख की फिरौती मामले की जांच अब एसआईटी (SIT) करेगी। बुढ़ार पुलिस पर कार्रवाई में लीपापोती के आरोप के बाद ADGP डीसी सागर ने SIT की टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए है। वहीं मामले की न्यायिक जांच नहीं होने पर कसौंधन समाज ने विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के शहडोल बुढार मार्ग पर स्थित व्यवसायी मकरंद गुप्ता के पुत्र का अपहरण करने के नाम पर 25 लाख की फिरौती मोबाइल फोन पर मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश कर दिया है। इसके बाद भी यहां के व्यापारी इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। व्यापारियों ने बुढार थाने की पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है। इस मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत शहडोल एसपी सहित ADGP से की है। शिकायत के बाद ADGP डीसी सागर ने SIT की टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए है। मामले की न्यायिक जांच नहीं होने पर कसौंधन समाज के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में 5 लाख समाज के लोग की ओर से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक