सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव की पहल पर सूपेबेड़ा के किडनी की गंभीर बीमारी से त्रस्त मरीजों का बड़े अस्पताल में निशुल्क इलाज शुरु हो गया है. सुपेबेड़ा के 10 ग्रामीणों का रायपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन ग्रामीणों के रहने-खाने के साथ-साथ इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठा रही है.
रायपुर स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती सुपेबेडा निवासी पुष्पा बाई और दुर्योधन पुरैना ने बताया कि तीन दिनों से उनका इलाज चल रहा है. अभी तक उनको एक रुपया खर्च नहीं करना पड़ा है. आने-जाने, खाने-पीने और इलाज के खर्च सरकार वहन कर रही है. पीड़ितों ने बताया कि अस्पताल में उनका अच्छा इलाज हो रहा है. हॉस्पिटल स्टाफ का व्यवहार भी ठीक है. उन्होंने गांव के अन्य पीड़ितों से भी रायपुर में आकर इलाज कराने की अपील की.
मरीज़ों के परिजनों ने बताया कि सरकार इन इलाज के लिए भरसक प्रयास कर रही है. राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सभी ने वहां का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की है और सरकार के इन कोशिशों से लोगों में विश्वास पैदा हो रहा है कि इलाज से इस गंभीर बीमारी से निजात पाया जा सकता है,मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि रायपुर में उनका अच्छा इलाज शुरु हो गया है और उनके पूरे खर्च सरकार उठा रही है.