सदफ हामिद, भोपाल। सरकारी अस्पताल हमीदिया में आज किडनी का ट्रांसप्लांट किया जाएगा। किडनी ट्रांसप्लांट की अस्पताल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही हमीदिया प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल बन जाएगा, जहां किडनी ट्रांसप्लांटेशन शुरु किया गया है।
किडनी का प्रत्यारोपण कराने के लिए दंपत्ति हमीदिया में भर्ती हो गए हैं। दंपत्ति इंदौर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मरीज को उसकी पत्नी अपनी किडनी डोनेट करेगी। इससे पहले भोपाल में अभी तक सिर्फ 3 प्राइवेज अस्पताल में ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा है।
इसे भी पढ़ें ः उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री खंडवा में, PM आवास योजना के हितग्राहियों को 627 करोड़ रुपए करेंगे वितरित
आपको बता दें प्राइवेट अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट करने का खर्चा पांच से छह लाख रुपये आता है। हमीदिया अस्पताल में सुविधा शुरु होने से इसका फायदा किडनी की बीमारी से जूझ रहे गरीब मरीजों को मिलेगा। ऐसे मरीज आयुष्मान योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे। आम लोगों के लिए भी यहां प्राइवेट अस्पताल के मुकाबले कम खर्च आएगा।
इसे भी पढ़ें ः निजी स्कूलों को 3 सितंबर तक देना होगा पूरी फीस का ब्यौरा, पोर्टल में करना होगा अपलोड, आप भी जान सकेंगे सारी डिटेल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक