दिल्ली. देश में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बन गया है. राजधानी दिल्ली में इसके चलते बुरा हाल है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस वायु प्रदूषण से परेशान हैं. अब बच्चों ने इसे लेकर पीएम से अपील की है.

वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बाल दिवस के दिन कई छात्रों ने प्रदूषण की गंभीर हालत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर साफ हवा देने की अपील की.

बच्चों ने लिखा कि प्रदूषण के कारण वो घर से बाहर नहीं जा पाते हैं. हमें भरोसा है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर जरूर कोई कड़ा फैसला लेंगे. गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी पीएम से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है.