Kieron Pollard: CPL 2025 में कायरन पोलार्ड का बल्ला इस सीजन रन उगल रहा है. ताकतवर स्ट्रोक्स और विस्फोटक अंदाज के साथ वो छक्कों की बारिश कर रहे हैं. उनकी फॉर्म देखकर लग रहा है कि यह सीजन उनके करियर की यादगार कहानियों में शामिल होने जा रहा है.

Kieron Pollard: एक कहावत है कि ‘फॉर्म आती जाती रहती है, लेकिन क्लास परमानेंट होती है’. क्रिकेट के गलियारों में ये लाइनें कई दफा सुनने मिलती हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज कायरन पोलार्ड ने एक बार फिर इन्हें सच साबित कर दिया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच रह चुके पोलार्ड इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बल्ले से आग उगल रहे हैं. 38 साल की उम्र में भी पोलार्ड का तूफानी अंदाज देखकर गेंदबाजों के होश उड़ रहे हैं. उनके सामने जो भी बॉलर आ रहा है उसकी खूब पिटाई हो रही है. चाहे स्पिनर हो गया तेज गेंदबाज, पोलार्ड हर किसी के लिए एक तरह से ‘काल’ बने हुए हैं.

7 सितंबर को सीपीएल 2025 का 23वां मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुआ. पोलार्ड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. 15.3 ओवरों तक स्कोर सिर्फ 95 रन था. इसके बाद क्रीज पर आए पोलार्ड ने बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको चौंका दिया. यह CPL में उनका सबसे तेज पचासा है और टूर्नामेंट के इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज फिफ्टी.

17 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी, फिर भी हारी टीम

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ पोलार्ड ने सिर्फ 18 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. इसमें से 17 बॉल पर फिफ्टी आई, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. मतलब ये कि 50 रन तो उन्होंने 10 बॉल पर सिर्फ बाउंड्री से बना डाले.उनकी तूफानी बैटिंग के दम पर नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवरों में 167 रनों तक पहुंची, हालंकि इसके बाद भी उसे हार मिली, क्योंकि गुयाना की टीम के बल्लेबाजों ने बढ़िया बैटिंग की और 3 विकेट से मैच जीत लिया. शिमरोन हेटरमायर ने 30 बॉल पर 49, जबकि शाई होप ने 46 बॉल पर 53 रन किए.

CPL 2025 में पोलार्ड ने 8 पारियों में क्या किया?

कायरन पोलार्ड ने इस सीजन के पहले मैच में 13 बॉल पर 19 रन किए थे. फिर दूसरे मैच में 28 बॉल पर 43 रन कूटे. तीसरे मैच में 29 बॉल पर ताबड़तोड़ अंदाज में 65 रन आए. चौथे मुकाबले में वो सिर्फ 9 गेंदों पर 19 रन बना पाए. 5वां मुकाबले की 14 बॉल पर 12 रन आए, लेकिन फिर छठा मैच हुआ तो पोलार्ड ने एक बार फिर कहर बरपाया और 29 गेंदों पर 65 रन ठोक डाले. 7वां मैच खास नहीं गया, क्योंकि 17 बॉल में वो सिर्फ 14 रन कर सके. पिछले मैच में फ्लॉप होने के बाद पोलार्ड ने 8वें मुकाबले में 18 गेंदों पर 54 रन ठोककर ये बता दिया कि वो अभी रुकने वाले नहीं हैं.

अगर पोलार्ड की 8 पारियों के रन जोड़ लें तो वह 291 होते हैं. इन रनों की खास बात ये है कि एवरजे 72.75 और स्ट्राइक रेट 185.35 का, जो टी20 में बहुत बढ़िया माना जाता है. पोलार्ड इस सीजन के टॉप सिक्स हिटर हैं. 8 पारियों में उनके नाम 25 छक्के और 20 चौके हो चुके हैं.