Kieron Pollard: जब बात टी20 के दिग्गज खिलाड़ियों की आती है तो इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर कैरान पोलार्ड का नाम जरूर होता है. शनिवार को उन्होंने कुछ ऐसा किया कि इतिहास बन गया.

The Hundred: बड़े-बड़े बैटर लेग स्पिनर राशिद खान से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन 10 अगस्त की रात कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास बन गया. राशिद खान के खिलाफ कैरन पोलार्ड ने 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के कूट डाले. उनकी खूब पिटाई की. यह सबकुछ हुआ इंग्लैंड में, जहां खेले जा रहे द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 में दोनों खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं.

दरअसल, द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 का का 7वां मुकाबला साउथर्न ब्रेव बनाम ट्रेंट रॉकेट्स के बीच हुआ. जिसमें पोलार्ड का जलवा दिखा. उन्होंने अपने दम पर साउथर्न ब्रेव को मैच जिताया. पोलार्ड ने महज 23 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 45 रन ठोक डाले और मैच के हीरो बने. नीचे हम पहले मैच का हाल जानते हैं और फिर जानते हैं कि कैसे पोलार्ड ने 5 चक्के मारे.

समझिए मैच का लेखा-जोखा

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने 100 गेंदों में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे. पोलार्ड की टीम को 129 रनों का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में साउथर्न ब्रेव ने 99 गेंदों पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया. पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए.

पहले धीमी शुरुआत, फिर मचाई तबाही

दरअसल, पोलार्ड ने इस मैच में अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी. वे 14 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बना सके थे. मैच इस मोड़ पर था कि सदर्न ब्रेव आखिरी 20 गेंदों में जीत के लिए 49 रन चाहिए थे. टीम के 6 बैटर आउट हो गए थे. अब सबकी नजर पोलार्ड पर थी. ऐसा लग रहा था कि पोलार्ड की टीम मैच हार रही है, लेकिन फिर पोलार्ड ने अपनी ताक दिखाई और लगातार 5 छक्के ठोक मैच पलट दिया.

पोलार्ड ने ऐसे पलट दी बाजी

कैरन पोलार्ड ने विपक्षी टीम के खतरनाक स्पिनर राशिद खान का टारगेट किया. उन्होंने 5 गेंदों पर 30 रन बना डाले, जिसके बाद मैच का समीकरण 15 गेंदों पर 19 रन का रह गया. इस सेट से पहले राशिद ने 15 गेंद पर सिर्फ 10 रन दिए थे. फिर पूरी 20 गेंदों में उन्होंने 40 रन खर्च किए.

पोलार्ड ने ऐसे पूरे किए 5 छक्के

  • राशिद खान अपनी टीम के लिए 81वीं गेंद लेकर आए थे, जिस पर पोलार्ड ने डीप मिडविकेट की तरफ छक्का ठोका
  • अब बारी थी 82वीं गेंद की, जिसे पोलार्ड ने दम लगाते हुए लॉन्गऑफ की ओर छक्के के लिए भेज दिया.
  • अब राशिद 83वीं गेंद लेकर आए है. इस पर भी पोलार्ड ने जोरदार प्रहार किया और छक्का ठोक हैट्रिक पूरी की.
  • यहां से राशिद दवाब में थे. लेकिन पोलार्ड ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. उन्होंने 84वीं गेंद पर डीप मिडविकेट के उपर से सिक्स ठोका.
  • अब ओवर की आखिरी गेंद बची थी, राशिद ने बचने की कोशिश की, लेकिन पोलार्ड ने 85वीं गेंद पर भी छक्का जड़ दिया.

कंपटीशन में छाए हैं पोलार्ड

कायरन पोलार्ड द हंड्रेड मेन्स कंपटीशन 2024 में छाए हैं. उनका बल्ला यहां जमकर बोल रहा है. पोलार्ड ने 6 मैचों की पारियों में 38.75 के औसत और 164.89 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. 45 रन उनका हाई स्कोर भी है. वो इस सीजन टूर्नामेंट में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.