स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी फ्रेंचाइजी आज यानि 15 नवंबर को रिटेंशन या रिलीज खिलाड़ियों का ऐलान करेंगी. फ्रेंचाइजियों की लिस्ट सामने आने से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने अचानक आईपीएल से संन्यास ले लिया है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के बड़े मैच विनर्स में से एक है.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

साल 2010 से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहने वाले कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रिलीज कर सकती है, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही ये बड़ा फैसला ले लिया है.

टीम को बदलाव की जरूरत

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने इस पोस्ट में मुंबई इंडियंस के लिए लिखा,’यह फैसला करना आसान नहीं था, क्योंकि मैं कुछ और वर्षों तक खेलना चाहता हूं. लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ चर्चा के बाद मैंने अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस को बदलाव की जरूरत है. अगर मैं अब मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल सकता तो फिर मैं खुद को मुंबई के खिलाफ भी खेलता हुआ नहीं देख सकता.

वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल 2022 में काफी फ्लॉर रहे थे. इस सीजन मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था. पोलार्ड गेंद और बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए. कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 144 रन बनाए और 4 विकेट हासिल किए. पोलार्ड की खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक