पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. जिले के किरन्दुल चोलनार मार्ग पर दोपहर एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसको देखकर वहां के लोगों ने बता दिया कि यह सीएएफ कैम्प में पदस्थ जवान है, लेकिन किरन्दुल एसडीओपी धीरेन्द्र पटेल ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए शव की शिनाख्त करने के लिए कंपनी कमांडर को बुलाने की बात कहते रहे. वहीं घटना स्थल का मुआयना करने के बाद ऐसा लग रहा है कि जवान हादसे का शिकार नहीं हुआ बल्कि उसकी हत्या की गई है? क्योंकि जवान का शव बाइक से 100 मीटर दूर झाड़ियों में उल्टा लटका मिला है. उसके मुंह और आंख दोनों में कपड़ा बंधा हुआ है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि जवान की हत्या की गई है. जबकि पुलिस इसे हादसा बता रही है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना किरन्दुल थानाक्षेत्र अंतर्गत किरन्दुल चोलनार मार्ग पर हुआ है. मृतक जवान का नाम वकील कुमार शिंदे है  जो कि उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. मृतक जवान चोलनार गांव के सीएएफ 17 नम्बर कम्पनी में तैनात था. पुलिस के मुताबिक जवान का तबियत खराब होने की वजह से वह आज इलाज के लिए किरंदुल अस्पताल आया हुआ था. इलाज के बाद वह अपने कैम्प चोलनार की तरफ जा रहा था, तभी अचानक उसके मुंह में कपड़ा आ गया और वह हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक नंबर सीजी 18 ई 1488 है.

मृतक जवान के मुंह और आंख में बंधा कपड़ा

हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के वक्त मृतक जवान को चोलनार सीएएफ कैम्प में पदस्थ होना बताया, लेकिन किरन्दुल एसडीओपी धीरेन्द्र पटेल ने शव शिनाख्त के लिए कंपनी कमांडर को बुलाया. जब तक कंपनी कमांडर ने शिनाख्त नहीं की पुलिस शव को अज्ञात ही बता रही थी. लेकिन घटना स्थल पर तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जवान की कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ बल्कि उसकी हत्या की गई है. मुंह और आंख में बंधा कपड़ा इसी ओर इशारा कर रहा है. फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह दुर्घटना है या सोची समझी साजिश का हिस्सा है.

बता दें कि इस मार्ग में नक्सली अक्सर ऐसे वारदात को अंजाम देते है. यह वही मार्ग है जहां नक्सलियों ने जवानों की एक्सयूवी को निशाना बनाते हुए 7 जवानों को ब्लास्ट से उड़ा दिया था. तो हो सकता है कि नक्सलियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया हो.