नई दिल्ली. दिल्ली से एक सनसनी फैला देने वाली घटना सामने आई है. भारत नगर इलाके की बुनकर कॉलोनी में 1500 रुपए को लेकर शुरु हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकी मृतक का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है.

 

रविवार रात करीब 10 बजे  विशाल का रोहित और रवि नाम के दो लड़कों से 1500 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विशाल अपने 1500 रुपये मांग रहा था और कहासुनी इतनी बढ़ गई की झगड़ा हो गया. ये बात जब विशाल के भाई दीपक को पता चली तो वो मौके पर पहुंचा और बीच बचाव कर झगड़े को शांत करा दिया. फिर सभी अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन रोहित और रवि जाते जाते दोबारा आने की धमकी देकर गए.

दीपक के परिवार का आरोप है कि इस बीच आधे घंटे तक वो लोग 100 नम्बर पर फ़ोन करते रहे थे. लेकिन पुलिस नहीं आई. रोहित और रवि अपने साथियों के साथ दोबारा आ गए. आते ही हमलावरों ने 30 साल के दीपक और उसके पिता पर चाकू और ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें दीपक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.

उसके बाद पुलिस ने पिता को भर्ती कराया. आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हत्‍या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसबल भी तैनात किया गया है.