बालोद. हत्या करने के बाद से कई महीनों से चल रहे फरार आरोपी को अर्जुंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर इनाम भी रखा था. जानकारी के अनुसार बीते दिनों आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि, कत्ल के बाद पिछले कई महीनों से आरोपी भन्नी सागर देवार फरार चल रहा था. इसी क्रम में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि, आरोपी राजनांदगांव बस स्टैंड में देखा गया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बात कबूल कर ली.
आरोपी से हत्या की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि, उसका म़ृतिका भारती मंडावी से घटना के 2 वर्ष पूर्व से प्रेम संबंध था. जिसके बाद दोनों ने शादी की थी. मृतिका के अन्य लोगों से मेल-जोल के साथ शराब पीने की आदी थी. जिसके गुस्से में आरोपी ने मृतका को रात भर अधमरा होते तक पीटा. वहीं उसके बाद उसने नवागांव से रेंहची बांध जाने के मार्ग पर फेंक आया. आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक