केशव साहू कसडोल। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटगी में पिछले दिनों नदी किनारे 10 वर्षीय किशोरी की लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मासूम की हत्या उसके पड़ोसी ने ही किया है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. आरोपी ने गले में पहने लॉकेट लूटने के नीयत से पत्थर मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर दोपहर लगभग 12.30 बजे मानसी पिता मेला राम शाहजीत (11) निवासी पचरीपारा कटगी सहेली के पास जा रही हूं कहकर घर से निकली थी, जो शाम 4 बजे तक वापस नहीं आई तो घर वाले गांव, मोहल्ले एवं नदी के आसपास तलाश किए, लेकिन कोई पता नहीं चला. दूसरे दिन 19 सितंबर को सुबह लगभग 6 बजे गांव के शनि मंदिर एवं जोंक नदी के बीच डबरी में मृत हालत में मिली. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया.
जांच के दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा मृतका के गले में पहने सोने के लाकेट को लूट करने के उद्देश्य से हत्या किये जाने की आशंका हुई. जिस पर गांव एवं मृतका के मोहल्ले के भक्कू उर्फ प्रेम देवांगन को 19 सितंबर को सुबह 6 बजे के लगभग गांव से फरार होने की जानकारी मिली. उसका आपराधिक रिकार्ड भी है. उसे घटना के दिन पंप घाट जोंक नदी में मानसी के साथ देखे जाने की बात गवाह संतोष देवांगन ने दी. इसके बाद फरार प्रेम देवांगन के बारे में उसके घर एवं रिश्तेदारों से पता किया गया. 20 सितंबर को दोपहर में संदेही भक्कू देवांगन अपनी दीदी के घर सडडू रायपुर में मिला. जिसे थाना कसडोल लाकर पूछताछ किया गया.
पूछताछ में प्रेम देवांगन ने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस को बताया कि मानसी के गले में पहने सोने के लाकेट को लूटने का प्रयास करते समय विरोध करने पर पत्थर से सिर में मारकर हत्या कर दिया. फिर घर आकर कुछ देर बाद सोने के लाकेट को बालाजी ज्वेलर्स कटगी में 1400 रूपए में बेच दिया. जिसकी निशानदेही पर बालाजी ज्वेलर्स कटगी के पास से मृतका के सोने की लाकेट को जब्त किया गया है. मामले में आरोपी प्रेम देवांगन उर्फ भक्कू पिता स्व्. नारायण देवांगन (30 ) साकिन पचरीपारा कटगी थाना कसडोल गिरफ्तार किया गया.