बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक किम शर्मा (Kim Sharma) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक खास पहचान बनाई है. उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) मानी जाती है. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किम शर्मा (Kim Sharma) ने संजना का किरदार निभाया था.

फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) में संजना का किरदार एक चुलबुली और जोशीली कॉलेज छात्रा का था, जिसने दर्शकों ने खुब पसंद किया था. किम शर्मा (Kim Sharma) ने फिल्म की कहानी में अहम भूमिका निभाई थी, जो गुरुकुल की अनुशासनप्रियता और रोमांस के बीच के टकराव को दिखाता है. फिल्म में उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज और जिम्मी शेरगिल जैसे सह-कलाकारों के साथ किम शर्मा (Kim Sharma) की शानदार केमिस्ट्री और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बनाया था.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) उस समय रिलीज हुई थी जब बॉलीवुड में आधुनिक और रिलेटेबल कहानियों का दौर शुरू हो रहा था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ किम शर्मा (Kim Sharma), प्रीति झंगियानी और शमिता शेट्टी जैसी नई अभिनेत्रियों ने अपनी जगह बनाई थी. मोहब्बतें (Mohabbatein) को आज भी एक क्लासिक फिल्म के रूप में याद किया जाता है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

वर्कफ्रंट की बात करें, तो किम शर्मा (Kim Sharma) ने तुमसे अच्छा कौन है (2002), कहता है दिल बार-बार (2002), और जिंदगी रॉक्स (2006) जैसी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन मोहब्बतें (Mohabbatein) उनके करियर की सबसे बड़ी और सुपरहिट फिल्म थी.