मुंबई. फिल्म मोहब्बतें की एक्ट्रेस Kim Sharma सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. वो अकसर इंस्टाग्राम पर अपनी दिलचस्प फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. किम शर्मा और पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है. वहीं, हाल ही में किम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CV2PIBrL0BP/

इसे भी पढ़ें – अगर आप भी जीवन में बढ़ाना चाहते हैं धन का योग, तो करें इस मंत्र का जाप और धन के स्वामी कुबेर की पूजा … 

Kim Sharma द्वारा शेयर किए इन फोटो में वो एक मरून इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में ईथर लग रहा है. कमर पर सिंचित फ्लोरल बेल्ट और मैचिंग शरारा पैंट्स के साथ किम कमाल का लुक दे रही हैं. मिनिमल अप्रोच को चुनते हुए किम ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बिना एक्सेसरीज और डेवी मेकअप का इस्तेमाल किया है. इस बीच, खुले बाल किम के लुक को परफेक्ट बना रहे थे. वहीं, ऑनलाइन तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस को उन्हें क्लिक करने का श्रेय दिया.

https://www.instagram.com/p/CXJLxS_MyvY/

इसे भी पढ़ें – शादी से पहले Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शिकायत, इस महिला एडवोकेट ने लगाए ये आरोप … 

बका दें कि एक्ट्रेस Kim Sharma काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम हैंडल पर वो काफी एक्टिव है और इसी के जरिए किम शर्मा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. Kim Sharma ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ में जिमी शेरगिल के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी.

https://www.instagram.com/p/CV48Mf7rEhg/

फिल्म ‘मोहब्बतें’ के अलावा उन्हें ‘पद्मश्री लालू प्रसाद यादव’, ‘कुड़ियों का है जमाना’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘ताजमहल: एन इटरनल लव स्टोरी’ जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है. Kim Sharma को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर साल 2010 में फिल्म ‘यगम’ में सोफी के किरदार में देखा गया था.