शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पठान की सफलता के बाद लोग देखना चाह रहे हैं कि किंग खान जवान में क्या कमाल करने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक प्रीव्यू रिलीज किया गया जिसके बाद तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके लास्ट में शाहरुख खान ‘बेकरार करके हमें’ में कुछ स्टेप करते नजर आए हैं जिसमें वह बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं। खास बात यह है कि इस गाने पर उन्होंने खुद ही कोरियोग्राफ किया है। यह बात मार्केट में आने के बाद इस गाने की पॉपुलर और भी बढ़ने की संभावना बढ़ रही है।

वैसे तो शाहरुख खान की एक्टिंग और डांसिंग का कोई सानी नहीं है। शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर है जो हर तरह के रोल फिल्मों में प्ले कर चुके हैं। एक रोमांटिक हीरो के रूप में नजर आने वाले शाहरुख जवान में काफी अलग रोल में दिखने वाले हैं।

खास बात यह है कि इस फिल्म के प्रीव्यू में अंत में ‘बेकरार करके हमें’ गाना कि कुछ क्लिप दिखाई गई है जिसमें शाहरुख खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह डांस किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान ने कोरियोग्राफ किया है इसके स्टेप्स लोगों के दिल में छा गए हैं।

इस दिन होगी रिलीज

आपको बता दें कि शाहरुख खान की ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम रोल में है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कैमियो करने वाली हैं।