Hyundai Ioniq 5: हुंडई मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च कर दिया है. भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत ₹44.95 लाख रखी गई है. Ioniq 5, Kona Electric के बाद देश में Hyundai की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. यह कंपनी की अब प्रमुख इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है. ऑटो एक्सपो कार लॉन्चिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी मौजूद रहे.
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स की इस प्रीमियम कार में 72.6 KwH का बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी 214BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है. फुल चार्ज होने पर इस SUV में 631 किमी का रेंज मिलेगी.
ये है खासियत
ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की गई ईवी का व्हीलबेस 3,000 मिमी है और माप 4635 मिमी X 1890 मिमी X 1625 मिमी है. इलेक्ट्रिक वाहन में इस्तेमाल होने वाले सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग (ड्राइवर और यात्री, साइड और कर्टन), वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम (VESS), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और सभी चार चक्कों में डिस्क ब्रेक दी गई है.
18 मिनट में 80% बैटरी चार्ज
Hyundai Ioniq 5 EV केवल 18 मिनट (350kw DC चार्जर का उपयोग करके) में 10% से 80% की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आती है. यह चार्जिंग स्टेशनों पर वेटिंग टाइम को कम करने के लिए 400V और 800V मल्टी-चार्जिंग के साथ मल्टी-चार्जिंग सिस्टम से लैस है. यह एक हाई-पावर बैटरी 72.6 kWh द्वारा सपोर्टेड है और ग्राहकों को 631 किमी की ARAI प्रमाणित रेंज प्रदान करता है.
दिसंबर से ही खोल दी थी बुकिंग
कंपनी ने बीते साल 21 दिसंबर से 1 लाख रुपए में पहले से ही बुकिंग खोल दी थी. ये कीमत कार के पहले 500 ग्राहकों के लिए लागू है. यह कार भारत में कोरियाई कार निर्माता कंपनी की किसी भी दूसरी कारों से बिल्कुल अलग है. 20-इंच एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील शामिल हैं. भारतीय बाजार में ये कार तीन कलर ऑप्शन ऑप्टिक व्हाइट, ग्रेविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है.
Weather Update : शीतलहर के बीच कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक