दिल्ली. इन दिनों देश दुनिया भर में थाईलैंड के राजा का फैसला चर्चा में है. इन्होंने अपनी बीवी को ऐसी अनोखी सजा दी है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
दरअसल थाइलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोंन ने अपनी बीवी को खुद के साथ बेवफाई करने के आरोप में खास से आम कर दिया है. उन्होंने एक झटके में बीवी को दिया हुआ रानी का दर्जा वापस ले लिया. इसके साथ ही उनसे सारे शाही तमगे छीन लिए गए और इस तरह से राजा ने अपनी रानी को एक झटके में पैदल कर दिया.
दरअसल राजा की सहयोगी सिनीनात वोंग वचिरापाक को राजा ने अपनी पत्नी का दर्जा देने के साथ रानी को मिलने वाले सारे अधिकार और पद दिया था. जैसे ही राजा को पता चला कि उनकी पत्नी ने उनके साथ बेवफाई की है. राजा ने उनसे सारे शाही पदनाम छीन लिए. सिनीनात को जुलाई में ये दर्जा दिया गया था.