स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दिल्ली में मुकाबला खेला खेला गया। जहां कम टारगेट होने के बाद भी दिल्ली डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक और जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल के टॉप पर अपनी पोजिशन बनाए हुए हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता मैच
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली डेयरेडिल्स के सामने 144 रन का टारगेट रखा था, 20 ओवर में ये टारगेट बड़ा नहीं था, हर किसी को उम्मीद थी की दिल्ली इस टारगेट को एचीव कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं कर सकी, और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा , 144 के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद में 57 रन बनाए, तेवतिया ने 21 गेंद में 24 रन की पारी खेली, 9 गेंद में 22 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए, इसके अलावा गौतम गंभीर, रिषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके चलते दिल्ली डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा। 76 रन पर दिल्ली डेयरडेविल्स के 5 विकेट गिर चुके थे, हलांकि छठवें विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और राहुल तेवटिया के बीच 47 रन की अहम पार्टनरशिप हुई, 17 ओवर के बाद दिल्ली की टीम को 18 गेंद में बस 28 रन की दरकार थी , और 5 विकेट बाकी थे, लेकिन दिल्ली की टीम नहीं बना सकी और मैच आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक खिंचा, श्रेयस अय्यर ने आखिरी ओवर में भी कमाल करने की कोशिश भी , लेकिन आखिरी गेंद में वो कमाल नहीं कर सके, जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत हासिल हो सके।
आखिरी ओवर का रोमांच
मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 6 गेंद में 17 रन की जरूरत थी, स्ट्राइक पर श्रेयस अय्यर थे, और नॉन स्ट्राइटक छोर पर अमित मिश्रा, गेंदबाजी अफनानिस्तान के मुजीब उर रहमान कर रहे थे, पहली गेंद पर अय्यर ने कोई रन नहीं लिया, दूसरी गेंद पर अय्यर ने सिक्सर लगा दिया , अब 4 गेंद में 11 रन की दरकार थी, तीसरी गेंद पर अय्यर ने कोई रन लिया, अब 3 गेंद में 11 रन की दरकार थी, चौथी गेंद पर अय्यर ने 2 रन लिए, अब 2 गेंद में 9 रन की दरकार थी, पांचवीं गेंद पर अय्यर ने चौका लगा दिया, अब एक गेंद और बाकी थे और दिल्ली को 5 रन चाहिए थे, लेकिन मैच के आखिरी गेंद पर अय्यर कमाल नहीं दिखा सके, और फिंच ने कैच ले लिया, अय्यर आउट हो गए और दिल्ली डेयरडेविल्स को एक हाईवोल्टेज मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी
छोटे टारगेट को बचा कर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में अंकित राजपूत, एंड्यू टाई, और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट निकाले, तो वहीं सरन को 1 विकेट मिला।
किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से इस मैच में क्रिस गेल नहीं खेल रहे थे, पंजाब के बल्लेबाजों में करुण नायर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, डेविड मिलर ने 26 रन बनाए, लोकेश राहुल ने 23 रन की पारी खेली।
दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी
दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों में प्लंकेट को 3 विकेट मिले, बोल्ट और आवेश खान को 2-2 विकेट मिले, क्रिस्टियन को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।