स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में आज एक ही मैच खेला गया, मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में मैच अपने नाम कर लिया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच में 14 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इतिहास भी बना दिया, किंग्स इलेवन पंजाब  की टीम ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में हराया है, ये भी किंग्स इलेवन पंजाब का ये रिकॉर्ड है.

जीतते-जीतते हार गए राजस्थान के रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 14 रन से हरा दिया. मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 185 रन का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन मैच की फिनिशिंग सही तरीके से राजस्थान के बल्लेबाज नहीं कर सके जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोश बटलर ने 43 गेंद में 69 रन की पारी खेली.

अजिंक्या रहाणे ने 20 गेंद में 27 रन की पारी खेली. संजू सैमसन 25 गेंद में 30 रन, बैन के बाद पहली बार प्रोफेसनल क्रिकेट खेल रहे स्टीवन स्मिथ ने 16 गेंद में 20 रन की पारी खेली. और स्टीवन स्मिथ के आउट होते ही मैच पूरी तरह से पलट गया, स्मिथ आउट हुए, फिर संजू सैमसन भी आउट हो गए, और अब क्या था विकेट की झड़ी लग गई. मुजीब उर रहमान की एक गेंद पर बेन स्टोक्स ने सिक्सर लगाया, और दूसरी ही गेंद पर कैच देकर आउट हो गए, और इसी तरह यहीं से मैच बदल गया. बल्लेबाज आउट होते रहे, राजस्थान रॉयल्स पर रनों का प्रेशर बढ़ता गया. और आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया, और सीजन की शुरुआत जीत के आगाज के साथ किया.

किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में सैम कुर्रान, मुजीब उर रहमान, और अंकित राजपूत तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि आर अश्विन ने 1 विकेट अपने नाम किया.

गेल का दिखा खेल, सरफराज की शानदार पारी

आईपीएल सीजन-12 के अपने पहले ही मुकाबले में क्रिस गेल ने बता दिया है कि इस सीजन में वो अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और रनों की बरसात करेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने 47 गेंद में 79 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौका और 4 लंबे सिक्सर भी लगाए. इसके बाद युवा सरफराज खान ने अपना जलवा दिखाया, और आखिरी में 29 गेंद में 46 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौका और 1 सिक्सर लगाया. इसके अलावा लोकेश राहुल 4 रन ही बना सके, मयंक अग्रवाल ने 22 रन की पारी खेली. और इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में 2 विकेट बेन स्टोक्स को मिले, धवल कुलकर्णी को 1 विकेट, कृष्णप्पा गौथम ने भी 1 विकेट हासिल किया. और तरह से आर अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है.