कुंदन कुमार, पटना। किन्नरों का एक दल आज सावन के पहले दिन शुक्रवार (11 जुलाई) को अचानक लालू आवास पर पहुंच और नाच गान करने लगा. दरवाजे पर नाच गाने का आवाज सुन लालू यादव ने उन्हें अन्दर बुलाया. दरअसल किन्नर लालू यादव के पोते इराज को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. लालू यादव का पोता इराज कल गुरुवार को ही कोलकाता से पटना पहुंचा था.
किन्नरों ने इराज को दिया आशीर्वाद
तेजस्वी खुद अपने परिवार को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं, आज किन्नरों का एक दल लालू यादव के आवास पर पहुंच गया. किन्नरों के दल ने सबसे पहले लालू यादव के पोते इराज को आशीर्वाद दिया और फिर बधाई के गाने गाना शुरू कर दिए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लालू यादव किन्नरों के नाच गाने को देखते हुए नजर आ रहे हैं.
शगुन के रूप में दिए पैसे और आभूषण
इस वीडियो में लालू यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी वहां मौजूद हैं साथ ही तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव और बेटी का कात्यायनी भी वहां मौजूद है. लालू यादव का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सूत्र के अनुसार लालू आवास से शगुन के रूप में किन्नर के दल को 51000 रुपए नगद और चांदी के कुछ आभूषण भी दान स्वरूप दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP और RSS का चपरासी, पटना में खुद के साथ हुई बदसलूकी पर कही ये बात….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें