दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में पुडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया।

तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रही किरण बेदी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया। पुडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर को भारतीय गणराज्य के प्रतीक के साथ सजाया गया बैटन ऑफ ऑनर दिया गया और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में उनकी सेवा को मान्यता देने वाला प्रशंसा पत्र भी उन्हें राष्ट्रपति ने दिया। राष्ट्रपति ने पुडुचेरी में किरध बेदी के द्वारा किए गए बेहतरीन कामों की सराहना भी की।

गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रपति की तरफ से 16 फरवरी को जारी एक आदेश के जरिए पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से किरण बेदी को हटा दिया गया था और 18 फरवरी को तमिलिसाई सुंदरराजन ने उपराज्यपाल के रूप में पुडुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था। माना जा रहा था कि केंद्र सरकार उनके कामकाज से खफा थी लेकिन किरन बेदी को सम्मानित करके सरकार ने साफ कर दिया है कि सरकार अभी भी उनपर बेहद भरोसा करती है। पिछले पांच सालों के दौरान पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी के कई सरकारी आदेशों और विधानसभा के प्रस्तावों को पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने रद्द कर दिया था।