शिवम मिश्रा, रायपुर। मंत्रिमंडल में शामिल होने चर्चा के बीच वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है. अब माना जा रहा है कि किरण सिंह देव दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे. संगठन के सूत्र बताते हैं कि कल उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. जैसे ही किरण देव नामांकन दाखिल कर कार्यालय से बाहर निकले, भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी.
इससे पहले किरण देव को पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की कमान सौंपी गई थी. किरण देव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटें हासिल की थी.
कौन हैं किरण सिंह देव
किरण सिंह देव जगदलपुर से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, लेकिन वे बीते कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. उनकी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन में ही हो गई थी, और वे 1985 में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद, 1998 से 2000 तक उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाया गया था. 17 सितंबर 1962 को जन्मे किरण सिंह देव पेशे से वकील हैं. पार्टी के लिए भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वे 2002 से 2005 तक जिला अध्यक्ष, 2005 से 2009 तक प्रदेश महामंत्री, और फिर 2014 तक प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे हैं. सामान्य वर्ग से आने वाले किरण सिंह देव जगदलपुर नगर निगम के महापौर (2009-2014) भी रह चुके हैं. इसके बाद, पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में जगदलपुर से टिकट दिया था, और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के जतिन जैसवाल को हराकर पहली बार विधायक बने.
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष के रेस में शामिल नाम
विक्रम उसेंडी
विक्रम उसेंडी अंतागढ़ से विधायक हैं. कांकेर लोकसभा से सांसद रह चुके हैं. रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं. संगठन और सत्ता में काम करने का लंबा अनुभव. आदिवासी वर्ग से आने वाले बड़े नेता हैं. बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हैं.
संतोष पाण्डेय
संतोष पाण्डेय राजनांदगांव लोकसभा से दो बार के सांसद हैं. संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले मुखर हिंदुत्व छवि के नेता हैं. प्रदेश महामंत्री रहे चुके हैं. सामान्य वर्ग आने वाले मजबूत जनाधार वाले नेता हैं. संगठन में कार्य करने का अनुभव है.
शिवरतन शर्मा
शिवरतन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं. भाटापारा से दो बार विधायक रहे हैं. संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है. तेज-तर्रार छवि के नेता माने जाते हैं.
धरम लाल कौशिक
धरम लाल कौशिक बिल्हा से विधायक हैं. विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. दीर्धकालीन राजनीतिक जीवन हैं. डॉ. रमन सिंह खेमे के मजबूत नेता हैं. संगठन में कार्य करने लंबा अनुभव है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक