नितिन नामदेव, रायपुर. भाजपा प्रदेश पदाधिकारी की बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, सभी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा और प्रवक्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रदेश कार्य समिति की बैठक की समीक्षा की गई. 10 जुलाई से आज तक जो कार्यक्रम तय हुए थे उस पर चर्चा की गई.
निगम मंडल आयोग की नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस के तंज पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, कांग्रेस को जो कहना है कहे. अभी चुनाव का दौर चला था, लंबा समय इस बार चुनाव में लग गया. चुनाव के बाद सरकार ने तेज गति से काम किया. अभी भी मुख्यमंत्री का लगातार प्रवास चल रहा है. बहुत ज्यादा दिन की बात नहीं है जो यह कह रहे हैं.
भगवान राम के अस्तित्व पर कांग्रेस के सवालों को लेकर पलटवार करते हुए किरण सिंहदेव ने कहा, इस तरीके की टिप्पणी वही लोग कर सकते हैं, जिनकी भगवान राम के प्रति आस्था नहीं है. पूरे देश-विदेश से लोग अयोध्या जा रहे हैं भगवान के दर्शन करने, निश्चित रूप से यह कोई पहला विषय नहीं है, जब कोई भगवान राम के अस्तित्व पर टिप्पणी कर रहा हो. कांग्रेस ने तो इस पर हमेशा से कोर्ट केस के समय भी अपने तरफ से तरह-तरह के बयान दिए.
संगठन के कामों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, संगठन के विषय और सरकार के विषय सबके अपने मापदंड होते हैं. हमारे संगठन के कार्यकर्ता होने के नाते कुछ लिमिट होती है. जो संगठन के कार्यक्रम होते हैं उसे लेकर के विधायकों और मंत्रियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना हमारा काम होता है. संगठन के कार्यक्रमों को लेकर हमारे जो जिम्मेदारी है, वह हम पूरा करते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक