रायपुर। रक्षाबंधन पर्व की तैयारियों के बीच राजनांदगांव जिला के बिहान स्व- सहायता समूह की महिलाएं अपने हाथों से धान, चावल, गेहूं, दाल, फल व सब्जियों के बीज से रंग-बिरंगी राखियों का निर्माण कर ऑनलाइन बेच रही हैं. महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने भी भाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पहनाने के लिए महिला समूह द्वारा निर्मित राखियों को खरीदा है. इस पर राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने डॉ. नायक को धन्यवाद दिया है.

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव की बिहान महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित राखियां ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजॉन के जरिए देश के किसी भी शहर से खरीदी के लिए उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने भी बिहान स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित हस्तनिर्मित राखियों को अमेजॉन के जरिए ऑर्डर किया है.

उन्होंने बताया कि यह राखियां मैंने बड़े भैया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कलाइयों में बांधने के लिए विशेषकर तौर पर आर्डर किया है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि छत्तीसगढ़ की स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपने हाथों से बनाई राखियों को ऑनलाइन बेचकर राष्ट्रीय स्तर के बाजार में भी अपनी और छत्तीसगढ़ की पहचान बन रही है.

राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने डॉ. नायक द्वारा ऑनलाइन स्व-सहायता समूह की राखियों की खरीदारी पर धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि महिला समूह ऑनलाइन और ऑफलाइन अन्न के दारों और सब्जी के बीजों को गूंथकर बनाई राखियों को बेचकर करीबन दो लाख रुपए की आमदनी कर चुकी हैं.