रायपुर। कांकेर विधानसभा के बादल गांव में सभा कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने ऐसी बात कह दी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे. किरणमयी रजक ने अपने निजी खेत में सागौन के पेड़ लगाए थे, जिसे उनके पड़ोसी ने बिना बताए काट दिया और लकड़ी रख दी.
इस पर महिला ने कलेक्टर से शिकायत की। कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग ने कटी हुई लकड़ी को जब्त कर लिया है. बैठक में महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह अपनी सागौन की लकड़ी मंगवाएं, ताकि वह इससे आर्थिक लाभ ले सकें.
मुख्यमंत्री ने किरणमयी को बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है. किरणमयी रजक को लगा कि मुख्यमंत्री कलेक्टर को डांटेंगे, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि ”सर, इसमें गरीब कलेक्टर का कोई दोष नहीं है. यह सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे.
मुख्यमंत्री के इस रूप को देख कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसे बिना नहीं रह पाए. बाद में मुख्यमंत्री ने महिला को नियम बताया और कहा कि जब्त लकड़ी की नीलामी वन विभाग करेगा और इसके पैसे आपको मिलेंगे, जिससे आपकी समस्या का समाधान होगा.