ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर शुक्रवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन और अरदास हुई। इस दाैरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह ने अरदास के बीच में ही काैम के नाम संदेश दिया।
दमदमी टकसाल के वर्करों को जत्थेदार कुलदीप सिंह के संदेश का विरोध करने का मौका ही नहीं मिला क्योंकि अरदास के दौरान कोई भी सिख किसी बात का विरोध नहीं कर सकता। जत्थेदार ने खुद अरदास की और अरदास के दौरान ही संदेश दे दिया।
अरदास के दाैरान शिअद (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।
पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के बहाने पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश रची है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब में आईएसआई खालिस्तान समर्थित आंदोलन को हवा दे रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक्स पर ऐसे 250 अकाउंट चिह्नित किए गए हैं, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर भारत सरकार के विरोध और खालिस्तान समर्थित मंसूबों के लिए चरमपंथियों को एकजुट कर रहे हैं। एनआईए इन सोशल मीडिया अकाउंट्स की दिनरात निगरानी कर रही है।

यही नहीं ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दुनिया भर में खालिस्तान समर्थित ग्रुपों के जरिये भारत के विरोध और रोष पैदा करने के लिए एजेंडा तैयार किया गया है। यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, वैंकूवर और दुनिया के अन्य देश में खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की मदद से आंदोलन को हवा दी जा रही है। ये 250 सोशल मीडिया अकाउंट यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, वैंकूवर, कनाडा और अन्य जगहों के आईपी एड्रेस से ऑपरेट किए जा रहे हैं। इन सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर इन जगहों पर खालिस्तान समर्थित संगठनों को यह जिम्मेदारी दी जा रही है कि वह बरसी वाले दिन जगह-जगह जनमत संग्रह करें, रैली निकालें और भारत सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करें।
- सिंगरौली में गरीबों के घरों पर गरजा बुलडोजर: विधवा समेत कई परिवारों के मकान ध्वस्त, रोती-बिलखती रहीं महिलाएं और बच्चे; कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में रहने को मजबूर
- सांसद खेल महोत्सव: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अनिल बलूनी ने किया शुभारंभ, कहा- देश का स्पोर्ट्स हब बनेगा गढ़वाल
- Delhi University: यौन उत्पीड़न का HOD पर छात्रा ने लगाया आरोप, वीडियो वायरल, निष्पक्ष जांच की मांग उठी
- पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तारः ड्यूटी पर तैनात आरक्षक पर किया था जानलेवा हमला
- Rajasthan New: रूस में नौकरी का झांसा, यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में फंसा ब्यावर का युवक, एक माह से लापता


