भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) की पत्नी पूनम आजाद (Poonam Azad) का 2 सितंबर यानी आज निधन हो गया है. इस बात की जानकारी कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 का वर्ल्ड कप जीता था, तो कीर्ति आजाद भी उस टीम का हिस्सा थे. कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने X पर लिखा, ‘मेरी पत्नी पूनम अब नहीं रहीं. दोपहर 12:40 बजे वह स्वर्ग सिधार गईं. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’ कीर्ति ने ये भी बताया कि पूनम आजाद का अंतिम संस्कार दुर्गापुर के दामोदर वैली श्मशान घाट में 2 सितंबर को ही किया जाएगा. पूनम आजाद भी राजनीति में एक्टिव थीं. पूनम 2017 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले आम आदमी पार्टी की नेता थीं. कीर्ति और पूनम के दो बेटे हैं- सूर्यवर्धन और सौम्यवर्धन. सूर्यवर्धन और सौम्यवर्धन दिल्ली के लिए जूनियर लेवल पर खेल चुके हैं. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर वर्धमान-दुर्गापुर सीट से सांसद हैं. उन्होंने हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिलीप घोष को हराया था. कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में कीर्ति ने 135 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में कीर्ति के नाम पर 269 रन और 7 विकेट दर्ज हैं.

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने जताया दुख

ममता बनर्जी ने लिखा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद का निधन हो गया है. मैं पूनम को लंबे समय से जानती थी. मुझे यह भी पता था कि वह पिछले कुछ सालों से गंभीर रूप से बीमार थीं. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

कीर्ति के पिता थे बिहार के मुख्यमंत्री

कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने क्रिकेट में हाथ आजमने के बाद अपने पिता भागवत झा आजाद (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री) के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ली. भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) दरभंगा लोकसभा सीट से भी तीन बार सांसद रह चुके हैं. फिर उन्हेंने फरवरी 2019 में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली और धनबाद से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि वह उस चुनाव में हार गए थे. बाद में कीर्ति ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.