कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (Four More Shots Please) की एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसको लेकर वो चर्चा में आ गई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड का फेस रिवील कर दिया है. उनके बॉयफ्रेंड का नाम राजीव सिद्धार्थ (Rajeev Siddhartha) है, जो पेशे से एक एक्टर हैं.

बता दें कि कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने अपने इंस्टाग्राम पर राजीव सिद्धार्थ (Rajeev Siddhartha) के साथ फोटोज का एक वीडियो कोलाज शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है… हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी 2026 सभी को.’ शेयर किए गए वीडियो कोलाज में एक्ट्रेस ने राजीव के साथ कार सेल्फी, ट्रेवल फोटोज, सिर पर किस करते हुए कई फोटोज शेयर किया है.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

कीर्ति ने साल 2016 में की थी शादी

साल 2016 में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने एक्टर साहिल सहगल (Saahil Sehgal) से शादी किया था. लेकिन शादी के 5 साल बाद यानी 2021 में एक्ट्रेस ने अपने पति के अलग होने की बाद को अनाउंस किया. एक्ट्रेस ने कभी भी पति से अलग होने की वजह पर बात नहीं किया है.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

कैसी थी कीर्ति की पहली शादी?

हालांकि कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने एक बार अपने इंटरव्यू में ये जरूर बताया था कि उनके पति कैसे थे. उन्होंने कहा था, “मेरी शादी ने मेरे करियर को नई उड़ान दी थी मेरे पति फिल्मों के बारे में मुझसे कहीं ज्यादा जानते हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. हम एक साथ फिल्म देखते हैं और चीजों पर बात करते हैं. मैं एक इंसान और एक एक्टर के तौर पर बहुत आगे बढ़ी और शादी से पहले मेरे मन में जो भी डर थे, वह सब उन्होंने खत्म कर दिए. उन्होंने मुझे बहुत अच्छे से सपोर्ट किया और मुझे आज जहां मैं हूं, वहां तक पहुंचने में मदद की. मेरे ससुराल वालों ने भी मेरा बिना सोचे-समझे साथ दिया, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”