रायगढ़. शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति बी. एल सारस्वत की पुत्रवधु और प्रशांत सारस्वत सीए की अर्द्धागिंनी कीर्ति सारस्वत का पहला भजन गीत अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी के अवसर पर “राम को देखकर” विगत दिवस 19 जनवरी को यूट्यूब चैनल “कीर्ति सारस्वत ऑफिसियल” में रिलीज हुआ. रिलीज के पहले ही दिन से लोग इनके मधुर गीत को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. वहीं इस कर्ण प्रिय भजन गीत को उन्होंने इतनी तन्मयता से गुनगुनाया है कि सुनते ही हर किसी का मन निहाल हो रहा है.

भजन गीत “राम को देखकर” इसके प्रोड्यूसर बी. एल सारस्वत हैं. वहीं इस गीत को अपनी मखमली कर्णप्रिय सदा से यादगार बनाई हैं. कीर्ति सारस्वत और बेहतरीन संगीत में लयबद्ध किए हैं. छत्तीसगढ़ी, ओड़िशा फिल्म और एल्बम के नामचीन संगीतकार अमित प्रधान ने इसी तरह संगीत संयोजन में म्यूजिक अरेंजर प्रदीप तिवारी, रिदम अरेंजर लखन चौहान और फ्लूट में प्रमोद मानिकपुरी, पोस्टर सागर स्टूडियो, यूट्यूब अपलोड़िंग में हरीश बांधे की विशेष भूमिका रही है. वहीं इस भजन सॉन्ग को रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रिकॉर्डिंग स्टूडियो “एपी पाइनवुड स्टूडियो में संगीतकार अमित प्रधान के विशेष मार्गदर्शन में रिकार्ड किया गया है.

सिंगर कीर्ति की खासियत

संगीत व गायन विधा की विदुषी कीर्ति सारस्वत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, शिक्षा के के क्षेत्र में देश के टॉप थ्री में शुमार मिरांडा हाउस कॉलेज न्यू दिल्ली से ग्रेजुएट इसके पश्चात एमबीए में कामयाब भी हैं. वहीं संगीत और गायन विधा के क्षेत्र में देश के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक राजन-साजन मिश्रा (बनारस घराना) नई दिल्ली से संगीत व गीत की विशेष तालिम ली हैं. इसी तरह पूर्व में भी कई अवार्ड्स से नवाजित होकर घर-परिवार और राज्य का मान बढ़ा चुकी है. संप्रति यह इनका पहला भजन गीत है जो “कीर्ति सारस्वत ऑफशियल” यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस मधुर भजन गीत को लोग सुनकर निहाल हो रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. साथ ही मधुर सदा की धनी सिंगर कीर्ति सारस्वत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी मिल रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें