लखनऊ। किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ रूट पर बसों के आवागमन को रोक लगा दिया गया है। कौशांबी बस अड्डे से लेकर आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ के बीच चलने वाली बसों का संचालन भी ठप है। इस दौरान कैसरबाग समेत कई बस अड्डें के डिपो में खड़ी रही.

किसान आंदोलन में ट्रैक्टर मार्च को लेकर आलमबाग बस टर्मिनल पर दिल्ली की बसें नदारद रही। बस अड्डे पहुंचे यात्री बसों के चलने के इंतजार में परेशान दिखे। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि कुछ समय के लिए बसों का आवागमन रोक दिया गया है। स्थिति सामान्य होने पर बसें चलाई जाएगी। इस आंदोलन से सबसे अधिक साधारण बसों पर असर पड़ा है। ऐसे में लखनऊ के लिए दिल्ली से बसों को धीरे-धीरे भेजने का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि कल 26 जनवरी के दिन दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने ऐसा बवाल किया कि, जिसकी गूंज काफी समय तक सुनाई दी। ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में 86 पुलिसकर्मी समेत 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और अब तक 22 एफआईआर दर्ज की है। माना जा रहा है कि अभी और एफआईआर दर्ज की जाएंगी। दिल्ली की सीमाओं मसलन सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से शुरू हुआ ट्रैक्टर परेड हिंसा, झड़प और बवाल के बीच लालकिला पर पहुंचकर खत्म हुआ.