जालंधर। किसान आंदोलन के चलते जहां शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर धरना चल रहा है, वहीं किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। ट्रैक्टर मार्च को लेकर प्रदेशभर के किसान तैयारियों में जुटे हुए हैं। कल ट्रैक्टर मार्च में बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर और ट्राली समेत शामिल होने वाले हैं। राहत भरी खबर यह है कि यह मार्च देहात इलाकों से निकलेगा, जिसे आम जनता को इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी कई मार्ग ऐसे हैं, जहां पर आना-जाना मुश्किल रहेगा।

बता दें कि कल जालंधर में आयोजित ट्रैक्टर मार्च में करीब 700 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल होंगे। यह मार्च शहर में नहीं निकलेगा। किसान भोगपुर से किशनगढ़ तक यह ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

इन जगहों से निकलेगा ट्रैक्टर मार्च

कल किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैक्टर मार्च निकालेगी। भोगपुर से किशनगढ़, करतारपुर से जालंधर, जालंधर से पीएपी डीसी ऑफिस, नसराले से आदमपुर, आदमपुर से होशियारपुर और होशियारपुर के डीसी ऑफिस के बाहर यह ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इन जगहों पर लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार उनकी मांग को लगातार नजरअंदाज कर रही है, जिसके कारण वे यह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब भी नीरस है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H