Kisan Andolan: किसान आंदोलन के दौरान मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से जालंधर के सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुलाकात की. यह मुलाकात खनौरी बॉर्डर पर हुई. चन्नी ने बताया कि वह डल्लेवाल को किसानों से संबंधित मुद्दों पर बनाई गई रिपोर्ट दिखाने आए थे, जो संसद में पेश की जा चुकी है.

राहुल गांधी को है डल्लेवाल की सेहत की चिंता

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “राहुल गांधी जी डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं. मैंने संसद की स्थायी कृषि समिति की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी के साथ-साथ किसानों और मजदूरों के हित में कई सिफारिशें शामिल हैं. डल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर है, इसलिए मैं उनका हालचाल जानने और उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह देने आया हूं.”

Kisan Andolan: किसानों के मुद्दों पर रिपोर्ट पेश

चन्नी ने कहा, “मैं कृषि समिति का चेयरमैन हूं. आज मैंने डल्लेवाल को किसानों से जुड़े मुद्दों और उनकी मांगों पर आधारित रिपोर्ट दिखाई है. इसमें MSP, किसानों की समस्याएं और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए गए हैं. यह रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की गई है.”

डल्लेवाल से अपील: अपनी सेहत का ध्यान रखें

चन्नी ने डल्लेवाल से आग्रह किया कि वह अपनी सेहत का ख्याल रखें. उन्होंने कहा, “किसानों और समाज को आपकी जरूरत है. पंजाब समेत पूरे देश के किसान आपकी ओर देख रहे हैं. इसलिए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए, ताकि किसान आंदोलन को मजबूत किया जा सके.”

24 दिसंबर को SKM की बैठक (Kisan Andolan)

किसानों के संयुक्त मोर्चा (SKM) की अहम बैठक 24 दिसंबर को होने जा रही है. इसमें मोर्चे में शामिल होने और आंदोलन की अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले 21 दिसंबर को खनौरी बॉर्डर पर भी SKM के नेताओं ने एक बैठक आयोजित की थी.