Kisan Andolan: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर 10 महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच जारी गतिरोध के समाप्त होने की संभावना नजर आ रही है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने खनौरी बॉर्डर पर 20 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मुलाकात की. उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे.
डीजीपी बोले, डल्लेवाल की जान कीमती है
मुलाकात के बाद डीजीपी ने कहा कि डल्लेवाल की जान बेहद कीमती है. हम सभी पक्षों से तालमेल कर रहे हैं और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए माहौल बना रहे हैं. केंद्रीय गृह निदेशक भी मेरे साथ आए हैं, जो किसानों की मांगें केंद्र तक पहुंचाएंगे. पंजाब सरकार को भी किसानों की मांगों पर ध्यान देने के लिए कहा गया है.
Kisan Andolan: हरियाणा के किसान भी होंगे शामिल
दूसरी ओर, शंभू-खनौरी बॉर्डर पर 10 महीनों से आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों को हरियाणा के किसानों का भी समर्थन मिलने लगा है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता गुरनाम चढूनी भी खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल पूछेंगे.
डल्लेवाल ने अनशन खत्म करने से किया इनकार
शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर मंच पर लेटे हुए डल्लेवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे किसानों की जान मेरी जान से ज्यादा कीमती है. उन्होंने अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता (Kisan Andolan)
कुछ दिन पहले डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी. कोर्ट ने कहा था कि डल्लेवाल की जान कीमती है और उन्हें चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए. हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि चूंकि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण है, इसलिए उन पर किसी प्रकार की सख्ती नहीं की जानी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक