शिवम मिश्रा,रायपुर। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस की. किसान कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, रमेश वर्ल्यानी और शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि आम बजट से किसान असंतुष्ट है. केंद्रीय बजट मजदूर किसान विरोधी और लूट मार से भरा है. इस तरह केंद्र ने फिर किसानों को छला है.

किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि इस बजट से किसान उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों को एक बार फिर छला है. इस बजट में खेती और किसानों के साथ अनदेखी की गई है. केंद्र सरकार ने कृषि बजट में पिछले साल की तुलना में 1.54 लाख करोड़ से घटाकर 1.48 लाख करोड़ रुपए कर दिया है. पिछले बजट में किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे. लेकिन इस साल घटाकर 65 हजार करोड़ कर दिया गया है. इस तरह किसानों की आए कैसे दोगुनी होगी. ये समझ से परे है.

उन्होंने कहा कि खेती का बजट 6 प्रतिशत, प्रधानमंत्री सम्मान का बजट 13 प्रतिशत, (MIS-PSS) का बजट 25 प्रतिशत घटा दिया गया है. न काले कानून खत्म हुए, न कृषि उपकरण पर GST खत्म हुआ, न ही डीजल की कीमत कम हुई है. सरकार फसलों को ऑपेरशन ग्रीन से जोड़ रही है. लेकिन किसानों तक इसका फायदा कैसे पहुंचेगा. इसे लेकर कोई नीति नजर नहीं आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ दोगली बात करते है. सरकार के इस बजट से किसानों में असंतुष्टि है.

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भारत के अन्नदाता अपने खेती, जीवन और आजीविका एवं अपने वर्तमान और भविष्य को बचाये रखने के लिए ऐतिहासिक तौर पर विगत दो माह से अधिक लंबे समय से नई दिल्ली के विभिन्न सीमाओं के साथ-साथ देश के सभी राज्यो में केन्द्र की मोदी सरकार से अपनी मांगो को लेकर संघर्षरत है. मोदी सरकार अपने मुट्ठीभर पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इन काले कानूनों को लागू करने और पारित करने के बाद से, कांग्रेस पार्टी हमारे अन्नदातों के लिए लड़ने से सबसे आगे रही है. किसान संगठनों के अनुसार अब तक 155 किसानों ने विरोध प्रदेर्शन के दौरान अपनी जान गंवाई है. 22 जनवरी 2021 को सम्पन्न कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक किसानों के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए पूरे देश में प्रदेश, जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसान सम्मेलन और पदयात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है.

ब्लाक स्तरीय सम्मेलन व पत्रकारवार्ता

विगत कई दिनों से संघर्षरत शहीद अन्नदाताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अन्नदाताओं के समर्थन में एक-दिवसीय सम्मेलप एव पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जाना है. यह सम्मेलन सभी ब्लाकों में 10 फरवरी के पूर्व अनिवार्य रूप से सम्पन्न किया जाना है. पत्रकारवार्ता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक ब्लाकों में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रतिनिध भेजा जाएगा.

जिला स्तरीय पदयात्राएं

ब्लॉकस्तरीय सम्मेलन के बाद 10 से 20 किमी लंबी पदयात्रा का आयोजन प्रदेश के समस्त जिलों में 20 फरवरी के पूर्व अनिवार्य रूप से किया जाना है. (पदयात्रा की रूपरेखा तैयार कर तीन दिन के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे) पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पदाधिकारियों को भेजा जाएगा.

प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन

ब्लॉकस्तरीय सम्मेलन और जिला स्तरीय पदयात्राओं के समापन के बाद 28 फरवरी के पूर्व राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तिथि पृथक से जारी की जाएगी.