अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। खाद के अलावा पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में किसान कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की.

महात्मा मांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कांग्रेस कांग्रेस ने धरने की शुरुआत की. कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों पर चौतरफा प्रहार कर रही है. मौसम की खराबी के साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से किसानों की हालत पहले ही खराब है, वहीं दूसरी तरफ कृषि उपयोग मे आने वाले खाद के अलावा डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर उनकी कमर तोड़ रही है. हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मूल्यवृद्धि तत्काल वापस लेकर किसानों के साथ न्याय करें. वहीं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश वैष्णव ने प्रधानमंत्री से किसानों के हितो मे तत्काल मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की.