Kisan Credit Card: किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है. इसके माध्यम से किसानों को सस्ती दरों पर नकदी उपलब्ध कराई जाती है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ गाय-भैंस या अन्य कोई पशुपालन करने वाले, मत्स्य पालन करने वाले या डेयरी किसानों को भी मिलेगा. योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है.
किसानों के हित में संचालित किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग एवं वित्तीय सेवा विभाग द्वारा दिनांक 1 मई 2023 से 31 मार्च 2024 तक देशव्यापी किसान क्रेडिट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से किसानों, पशुपालकों, मछली पालकों, डेयरी किसानों को केसीसी के लाभ बताए जा रहे हैं.
सरकार केसीसी के जरिए 3 लाख रुपये दे रही
बड़ी संख्या में किसान केसीसी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ 18 से 75 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. इस योजना के तहत कई प्रकार के कृषि संबंधी कार्यों के लिए खाद, बीज, कृषि यंत्र, मछली पालन, पशुपालन के लिए दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना में 3 लाख रुपये तक की राशि ली जा सकती है.
केसीसी से प्राप्त करने पर मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर
किसानों को साहूकारों से बचाने एवं आवश्यकता पड़ने पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से सस्ती ब्याज दर एवं आसान किश्तों पर ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. किसान क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 3 लाख रुपये की राशि दी जा रही है, जिस पर कुल 7 प्रतिशत की ब्याज दर लागू है, लेकिन समय पर किस्त लौटाने वाले किसानों को सरकार ब्याज दर में 3 प्रतिशत की छूट देती है. . इस तरह 3 लाख रुपये पर ब्याज दर महज 4 फीसदी है.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे पीएम किसान योजना से जोड़ा गया है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के इच्छुक किसान पीएम किसान वेबसाइट से केसीसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. या आवेदक सीधे एसबीआई बैंक की निकटतम शाखा में जाकर भी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
आवेदन के लिए किसान को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा खेती संबंधी दस्तावेजों की कॉपी जमा करनी होगी. आवेदक फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर नजदीकी एसबीआई शाखा में जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा