दिल्ली. कभी किसानों की जायज मांगों को लेकर मशहूर किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत ने देशभर के किसानों का जत्था लेकर दिल्ली की सांसे थाम दी थी. आज उसी किसान नेता का बेटा किसानों की टोली लेकर दिल्ली कूच कर गया है.

किसान नेता नरेश टिकैत किसानों की भारी भरकम भीड़ को लेकर दिल्ली कूच पर निकले हैं. उनके साथ लाखों किसानों का जत्था है. गाजियाबाद के दिल्ली गेट पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल दिल्ली जाने की मांग पर अड़े किसानों को गाजियबाद के दिल्ली गेट पर रोका गया है.

किसानों की कर्ज माफी औऱ मुफ्त बिजली देने के साथ गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने समेत कई मांगों को लेकर किसान आज यानि कि 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाकर सरकार को अपनी बात बताने की कोशिश में लगे हैं. किसानों की भारी तादाद को देखकर सरकार औऱ प्रशासनिक अमले के हांथ पांव फूल गए हैं.

किसानों के इस आंदोलन से घबराए केंद्र ने आनन-फानन में किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ कराने के लिए किसान नेताओं को उनसे मिलाने के लिए गृहमंत्री के आवास ले जाया जा रहा है जबकि लाखों किसान गाजियाबाद के दिल्ली गेट पर डटे हैं.

देखना है कि सरकार किसानों की वाजिब मांगो पर कोई ठोस आश्वासन देती है या फिर किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने पर मजबूर होते हैं. वैसे किसानों के दिल्ली कूच से दिल्ली की सांसे थम गई हैं. लोग बेहद सतर्क होकर अपने काम निबटा रहे हैं क्योंकि किसानों का गुस्सा कोई भी मोल नहीं लेना चाहता है.