प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। भाजपा का संभाग स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि ये सरकार की 15 साल की भूखी है. जितना लूटना है लूट लो ऐसा मौका दुबारा नहीं आएगा. उन्होंने तंज कसा कि बिहार में चारा घोटाला लालू किया था, छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार गोबर घोटाला करेगी.

कृषि बिल को लेकर किसानों तक सही जानकारी पहुंचाने केंद्र सरकार किसान महापंचायत का आयोजन कर रही है. इस कड़ी में कवर्धा में आयोजित किसान महापंचायत में कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के अलावा नेता प्रीतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडेय, जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर सहित भाजपा के दिग्गज नेता और 3 हजार से ज्यादा किसान महापंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए.

राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि किसान बिल पास होने के बाद यहां के किसान अपने उपज को जब चाहे कही भी कभी बेच सकते हैं. जब लोकसभा में आया तो कृषक बिल के लिए 4 बार तक बहस हुई. लोकसभा राज्यसभा के बाद राष्ट्रपति के बाद चला गया. आज पंजाब और हरियाणा के एक प्रतिशत किसान भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. इस बिल में किसानों का हित होगा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मोदी का एक लक्ष्य है देश को आत्मनिर्भर बनाना है, इसी सोच को लेकर कृषक बिल लागू किया है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव हारने के बाद बदला लेने के लिए किसानों को आगे कर विरोध कर रहे हैं. कृषिक बिल को यहां 5 प्रतिशत भी नही पढ़े हैं. पढ़ने के बाद हमको बोलने की जरूरत नहीं है, एक बार पढ़ों खुद जान जाएंगे. कांग्रेस ने 2024 के चुनाव में आने के लिए किसानों को मोहरा बना रहा है, भाजपा आने वाले चुनाव में 350 से ज्यादा सीट जीत कर आएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने 25 सौ धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन डेढ़ साल से किसानों का पैसा नहीं मिला है. शराब बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन आज शराब बंद नहीं हुआ है. एक साल में 255 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए फिर भी सरकार नींद से नहीं जागी. कवर्धा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हो रहा है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जब आवाज उठाई तो जेल भेज दिए गए.