नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ‘किसान महापंचायत’ में देशभर के किसानों ने अपनी आवाज बुलंद की. कांग्रेस ने भी किसानों के समर्थन में आवाज उठाई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘गूंज रही है सत्य की पुकार तुम्हें सुनना होगा, अन्यायी सरकार.’’ वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि ‘‘किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता. किसान देश की आवाज है.
बता दें कि मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया. देखते ही देखते लाखों किसानों का सैलाब रैली मैदान में बदल गया. प्रदर्शन में देशभर के 10 लाख से अधिक किसान एक साथ दिखाई दिए. शनिवार शाम से ही भारी संख्या में किसान मुजफ्फरनगर पहुंचने लगे थे. विशाल जीआईसी मैदान रविवार की सुबह से ही लाखों उत्साही और दृढ़निश्चयी किसानों से गुलज़ार होने लगा. रैली मैदान की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्ग हजारों किसानों से भर गए. मुजफ्फरनगर में अभी भी लोगों, ट्रैक्टरों, कारों, बसों का आना-जाना जारी है.
राहुल गांधी ने महापंचायत के समर्थन में आवाज उठाते हुए ट्वीट किया, ‘‘गूंज रही है सत्य की पुकार तुम्हें सुनना होगा, अन्यायी सरकार.’’
मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है।
जनहित में जारी।#Unemployment pic.twitter.com/rjvn0TyGaA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2021
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘किसान इस देश की आवाज हैं. किसान देश का गौरव हैं. किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता. खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है.’’
किसान इस देश की आवाज हैं।
किसान देश का गौरव हैं।किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता।
खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है।#मुजफ्फरनगर_किसान_महापंचायत
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 5, 2021
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ‘‘किसान का खेत-खलिहान चुराने वाले देशद्रोही हैं.’’
किसान का खेत-खलिहान चुराने वाले देशद्रोही हैं।#मुज़्ज़फ़रनगर_किसान_महापंचायत
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 5, 2021